आयोजित मेले का उद्घाटन स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम के द्वारा फीता काटकर किया गया !

छातापुर:आशीष कुमार सिंह

आयोजित मेले का उद्घाटन स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम के द्वारा फीता काटकर किया गया !

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड के रामपुर पंचायत के लालपुर ब्राह्मण टोला स्थित सार्वजनिक काली मंदिर में कालीपुजा का आयोजन श्रद्धा के साथ किया गया, मंदिर में कालीजी की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया और भक्तों के द्वारा बलि प्रदान भी की गई, मंदिर की आकर्षक सजावट कर परिसर मे पंडाल का निर्माण किया गया।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में चार दिवसीय भव्य मेला भी लगाया गया और मैया जागरण की प्रस्तुती दी गई, सोमवार को प्रारंभ हुए मेला का समापन गुरूवार को होगा, मंगलवार की रात आयोजित मैया जागरण का उद्घाटन स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम के द्वारा फीता काटकर किया गया, मौके पर जीवनाथ झा, पंसस भवेश यादव, शिक्षक सुनील कुमार सिंह, विपीन उपरझिया, संतोष झा मुख्य रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम में मैया जागरण सम्राट म्यूजिकल ग्रूप मीरगंज रहटा के द्वारा धार्मिक गीतों और अनेकों झांकी की शानदार प्रस्तुति दी गई, पूजा समिति के अध्यक्ष पशुपति नाथ झा एवं संचालन समिति के अध्यक्ष राजकुमार झा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में यूवा संघ लालपुर के सदस्य जूटे हुए थे, पूजा समिति अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि वर्ष 2002 में सार्वजनिक सहयोग से काली मंदिर की स्थापना की गई थी, जहां इलाके के लोग श्रद्धाभाव से पुजा अर्चना करते आ रहे हैं।

इस काली मंदिर की महिमा बहुत ही निराली है और सच्ची श्रद्धा से मांगी गई भक्तों की मुराद मैया जरूर पूरी करती है, तब से लेकर आज तक यहां पूजा एवं मेला का आयोजन भव्य रूप से होता आ रहा है, चार दिवसीय संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने मे अभय कुमार सत्यम, मुकेश कुमार, राहूल कुमार, विक्की मिश्रा, नीरज मिश्रा, शिवम मिश्रा, अक्षय झा, पियूष मिश्रा, सौरभ मिश्रा, कन्हैया मिश्रा, जीवन मिश्रा, भोलू, रमण, बमबम सहित स्थानीय ग्रामीण व यूवा सराहनीय योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!