अब जिले में भी होगी औषधीय पौधे वैनिला की खेती !

gaurish mishra

करजाइन: गौरीश मिश्रा

अब जिले में भी होगी औषधीय पौधे वैनिला की खेती !

बिहार/सुपौल : बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत में औषधीय पौधे वैनिला की खेती को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक उपस्थित हुए। जिला समन्वयक प्रेम परितोष ने बताया कि फंडामेंटल एग्रो साइंस के द्वारा औषधीय पौधा वैनिला की खेती की जाएगी। इसके लिए किसानों का चयन किया जाएगा। चयनित किसानों को निःशुल्क पौधे वितरित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वैनिला पौधे से उत्पादित फसल से कई प्रकार के फ्लेवर, परफ्यूम, औषधि आदि बनाए जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी बेहतर कीमत मिलती है। इस मौके पर कॉर्डिनेटर जनरल शिव कुमार, संजय कुशवाहा, प्रखंड समन्वयक बसंतपुर किरण कुमार, राघोपुर सुशील कुमार, सरायगढ़ भपटियाही महानंद कुमार मेहता, किसनपुर बिजेंद्र कुमार यादव, मरौना प्रदीप कुमार मेहता, निर्मली मीनू कुमारी, प्रतापगंज रानी देवी, छातापुर प्रेम कुमार साह, पिपरा अभिषेक आनंद, सुपौल यशवंत कुमार, त्रिवेणीगंज ज्योति राज समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!