अब लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, आपका जो हक है, आपके घर पक पहुंचाया जाएगा : निरंजन राय

rupesh kumar

मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार

अब लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, आपका जो हक है, आपके घर पक पहुंचाया जाएगा : निरंजन राय

बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर : मंगलवार को गायघाट के राजद विधायक निरंजन राय के द्वारा गायघाट प्रखंड के बीआरसी भवन के हॉल में पानी से डूबने, एक्सीडेंट, आगजनी आदि प्राकृतिक आपदा से मृत 21 परिवारों के बीच सरकारी सहायता के रूप में प्रत्येक परिवार को 4 लाख रुपए का चेक तथा आग से पीड़ित परिवारों को ₹9800 रुपए का चेक प्रत्येक परिवार को दिया गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

विधायक ने कहा कि हर सुख दुख में हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं। अब किन्हीं लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा । बल्कि आपका जो हक, अधिकार है वह सुविधा आपके घर पक पहुंचाया जाएगा।

चेक वितरण में अंचलाधिकारी गायघाट राघवेंद्र कुमार राघवन, अंचल के प्रधान सहायक तथा कर्मचारी गण , राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, किसान सेल के प्रखंड अध्यक्ष पांचू महासेठ, व्यवसायिक सेल के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, राजद नेता अरविंद राय, हीरा राय,

पंचायत अध्यक्ष जयनारायण उर्फ मुरारी राय, गोनौर राम, हरेंद्र राम, विनोद राय, मोहम्मदपुर सुरा मुखिया पति गणेश राय, बलौर निधि मुखिया प्रमोद राय, कांटा दक्षिणी मुखिया पति संतोष कुमार, लक्ष्मी कुशवाहा आदि दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!