अचानक लगी आग में 2 घर सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान !
सुपौल/भीमपुर: सुमित जयसवाल
अचानक लगी आग में 2 घर सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान !
बिहार/सुपौल: भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। वही आग के दौरान दो परिवार के कुल 2 घर सहित लाखो का नुकसान हुआ है।
हालांकि आग लगने का वजह स्पष्ट नही हो पाया है।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित पवन कुमार सिंह बताते हैं कि रात के करीब 12 बजे जब उनकी मां जगी तो देखा कि रसोई घर में भयंकर आग लगा हुआ है। जिसके बाद उसके शोर मचाने पर घर के सभी लोग बाहर आकर देखा तो रसोई घर सहित मवेशी घर में भी भयंकर आग लगा हुआ था।
शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण भी स्थल पर पहुँचे और आग बुझाने में जुट। ग्रामीणों द्वारा जब तक आग पर काबु पाया जाता तब तक आग ने 2 घर , एक मवेशी सहित लगभग लाखों के सम्पत्ति को अपने चपेट में ले लिया। वही पवन ने बताया कि रात में आग लगने की सूचना भीमपुर पुलिस को फोन के माध्यम से उनके बड़े भाई द्वारा दिया पर दमकल की गाड़ी नही आई। वही इसको लेकर उन्होने भीमपुर थाना में आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग कि है।
जानकारी देते हुए भीमपुर थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।