अफसरशाही के विरुद्ध कार्रवाई करे मुख्यमंत्री: बिहारी
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
अफसरशाही के विरुद्ध कार्रवाई करे मुख्यमंत्री: बिहारी
बिहार/सुपौल: बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के द्वारा सरकारी तंत्र के अफसरशाही रवैया के खिलाफ की गई बात का समर्थन करते हुए जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह मंत्री व कोषाध्यक्ष मत्स्यजीवी सहयोग समिति बिहारी प्रसाद मुखिया ने कहा कि बिहार के नौकरशाह जनप्रतिनिधि का नहीं सुनते हैं।
जनतंत्र को परतंत्र में बदल दिया है। मंत्री का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा, वंचित, दलित की आवाज किसी भी कीमत पर दबनी नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को ध्वस्त कर बिहार के नौकरशाह वर्ग ने जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को समाप्त कर दिया है।
पंचायत से लेकर राज्य तक के जनप्रतिनिधि के अधिकारों पर अत्याचार हो रहा है। मुख्यमंत्री को इस गंभीर विषय पर विचार करना ही होगा, क्योंकि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि ही जनता के सच्चे सेवक और सर्वोपरि होते हैं। जनता की उम्मीद जनप्रतिनिधि से होती है। नौकरशाह से नहीं। अन्याय के खिलाफ चुप रहना भी एक अपराध है।
यदि इसी तरह से अफसरशाही हावी रही तो इसके विरुद्ध समस्त सहकारिता प्रकोष्ठ आने वाले समय में सत्याग्रह आंदोलन करेगा।