अग्निपथ योजना के विरोध में विपक्षी दल के नेताओं ने किया दोनों हाईवे जाम !

abhishek kumar shingh

सिमराही: सुरेश कुमार सिंह

अग्निपथ योजना के विरोध में विपक्षी दल के नेताओं ने किया दोनों हाईवे जाम !

बिहार/सुपौल: सेना अभ्यर्थियों के विरोध के समर्थन में शनिवार को राजद, जाप, कांग्रेस आदि विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने सुबह सिमराही बाजार स्थित जेपी चौक पहुंचकर चक्का जाम कर दिया, जिसके कारण एनएच 57 व एनएच 106 पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।

राजद नेता सह फिंगलास मुखिया प्रकाश कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित बंद को सफल बनाने हेतु दर्जनों की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने सुबह साढ़े आठ बजे से मोर्चा संभाल लिया और जेपी चौक पर दोनों एनएच के क्रॉसिंग प्वाइंट को जाम कर केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे। जिसके कारण दोनों एनएच पर सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

जाम के दौरान कई बार एम्बुलेंस भी जाम के चपेट में फंसी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने फुर्ती दिखाते हुए एम्बुलेंस को तत्काल रास्ता देकर वहां से निकलवा दिया। प्रदर्शन को सफल बनाने में राजद नेता बिंदेश्वर पांडेय, राहुल चांद, सदानंद मेहता, भवानंद यादव, संतोष मंडल, विद्यानंद सरदार, शंकर कुमार यादव, रिघेश्वर रमन, संजीत चौधरी, असगर अली, बिंदी सादा, बेचु यादव, संजय कुमार, गिरधर यादव, मनोज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

– वहीं जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष परमेश्वर सिंह यादव के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओ ने सिमराही जेपी चौक को घंटो जामकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी किया। जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सरकार के नीति के चलते सम्पूर्ण देश अग्नि की भेंट चढ़ रही है। पहले किसान के लिये काला कानून और अब देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है। कहा कि इस देश के युवा ही देश के भविष्य हैं, लेकिन सरकार जब युवाओं को नौकरी देने में सक्षम नहीं हो सकी तो इस तरह का युवा विरोधी आदेश लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

इस दौरान डॉ रमेश प्रसाद यादव, मुकेश कुमार यादव, मो मिनतुल्लाह, जगदेव साह, शिवकुमार यादव, सुशील कुमार, सरोज कुमार पंडित, सुभाष कुमार, मो अजीज उल्लाह, सैफ खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!