अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत !
सुपौल/भीमपुर:सुमित जयसवाल
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत !
बिहार/सुपौल: ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर गुरूवार की सुबह करीबन चार बजे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इधर दुर्घटना के बाद कई दुकानदारों का कहना है कि व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर था। पिछले करीबन 1 महीनों से व्यक्ति को चौक चौराहे पर देखा गया था।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ललितग्राम ओपी प्रभारी किशोरी प्रसाद यादव ने बताया कि एनएच 57 स्थित दुकानदारों ने बताया कि व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर था, पिछले 1 महीने से इस क्षेत्र में देखा जा रहा था। वही व्यक्ति के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। घटना की सूचना मिलने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं मृत व्यक्ति के पहचान के लिए कोशिश की जा रही है।