अलग-अलग परिवार का पाँच घर जलकर खाक,एक महिला झुलसी !

सुपौल/भीमपुर:-सुमित जयसवाल

अलग-अलग परिवार का पाँच घर जलकर खाक,एक महिला झुलसी !

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड बिहार/सुपौल:  अंतर्गत ठूठी पंचायत के वार्ड 09 में गुरुवार देर रात भीषण अगजनी में अलग अलग परिवार का पाँच घर जलकर खाक हो गया। वही इस अगजनी में एक महिला झुलसकर बुरी तरह घायल हो गईं और 9 बकरी की जलकर मौत हो गई।हलाकि आग लगने का कारण सही से पता नही चल पाया है।गृह स्वामी अजमुलिया खातून ने बताया कि देर रात 1 बजे जब उनकी नींद खुली तो देखा कि सामने वाले घर में आग लगा है।तब जाकर शोर मचाना शुरू कर दिया।तब जाकर घर के अन्य सदस्य बाहर निकले। इधर शोर सुनकर तब तक अन्य ग्रामीण भी दौड़कर घटना स्थल पर पहुँचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग की लपटों ने बगल के अन्य घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया।

ईधर ग्रामीणों की सूचना पर भीमपुर थाने से पहुँची दमकल गाड़ी के द्वारा लगभग दौ घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक इस अगजनी में रुखसाना खातून का एक घर सहित एक बाइक, पलंग,कपड़ा,अनाज सहित दो बकरी की जलकर मौत हो गई।
अजमुलिया खातून का एक घर में रखे 6 क्विंटल पाट,कपड़ा,अनाज बर्तन सहित दौ बकरी की जलकर मौत हो गई।वही गुलसन खातून के एक घर में रखे पाँच हजार नगद,कपड़ा,बर्तन अनाज सहित 4 खस्सी की जलकर मौत हो गई।
वही मो. लत्तर के एक घर में रखे कपड़े फर्नीचर बर्तन अनाज सहित लगभग 50000 का सम्पति जलकर राख हो गया।वही जैनब खातून के एक घर मे रखे कपड़े बर्तन अनाज फर्नीचर सहित लगभग 50000 का सम्पति राख हो गया।
इधर अगजनी में घायल महिला अजमुलिया खातून का इलाज नरपतगंज अस्पताल में चल रहा है। इधर तत्काल मुखिया प्रतिनिधि मनोज रॉय के द्वारा अनाज सहित एक-एक हजार रुपये की आर्थिक मदद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!