अंडा उत्पादन इकाई बन्द करवाने के लिए लोगों ने चैनपुर में किया प्रदर्शन !

भीमपुर: सुमित जायसवाल

अंडा उत्पादन इकाई बन्द करवाने के लिए लोगों ने चैनपुर में किया प्रदर्शन !

 

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठूठी पंचायत स्थित मटियारी व चैनपुर सीमा पर संचालित पोल्ट्री फार्म के दुर्घन्ध से वहां के ग्रामीण परेशान है, परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को पोल्ट्री फार्म के मालिक व संबंधित विभाग के खिलाफ नाराजगी ब्यक्त किया।
ग्रामीणों ने मामले को लेकर जिला पदाधिकारी , पशुपालन पदाधिकारी , एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर अंडा उत्पादन इकाई को बंद करने की लिखित शिकायत की है । दिये गए आवेदन में चैनपुर वार्ड 02 एवं 03 के ग्रामीण प्रकाश साह , चन्द्रशेखर साह , सत्यनारायण सिंह , शिवनाथ सिंह , जामुन सिंह ,शिवशंकर मेहता , पप्पू मेहता , अरुण कुशवाहा , संतोष झा , योगेंदर मेहता , भोला मेहता , चनरदेव मेहता , रामप्रसाद मेहता , उमेश मेहता , ललन मेहता , कामेश्वर मेहता , रमेश मेहता , दिलीप मेहता , नित्यानंद मेहता , विद्यानन्द मेहता , रघुनाथ मेहता , महादेव मेहता , जागो मेहता , हीरालाल साह , बबाजी यादव , ललन साह ,मोहन यादव आदि ने बताया है कि चैनपुर रानी पट्टी नहर के बगल में अंडा उपादन का फार्म खोला गया है,

अंडा उत्पादन इकाई गाँव के बगल में खोलने के कारण गाँव में मक्खी का प्रकोप बहुत ही बढ़ गया है एवं फॉर्म से हमेशा दुर्गंध निकलता रहता है, वही इकाई के मालिक को इस संदर्भ में पिछले एक वर्ष से लगातार कहा जा रहा है फिर भी उनके द्वारा इस परेशानी का कोई हल नहीं निकाला जा रहा है।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द इसका निष्पादन नहीं किया गया तो गाँव में महामारी की संभावना उत्पन्न हो सकती है, कहा कि गाँव में इस तरह घनी आबादी के बीच इकाई खोलना नियम के विरुद्ध है, लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिघ्र ही संबंधित विभाग की ओर से सामाधान नहीं निकाला जाएगा तो हम सभी ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गन्ध से चैनपुर सहित आस पास के कई गांवों के लोग परेशान हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!