अंडा उत्पादन इकाई के कर्मचारी के साथ मारपीट,10 नामजद !

भीमपुर: सुमित जायसवाल

अंडा उत्पादन इकाई के कर्मचारी के साथ मारपीट,10 नामजद !

 

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड के ठूठी पंचायत स्थित अंडा उत्पादन इकाई में कुछ लोगो के द्वारा अंडा फॉर्म के अंदर घुसकर इकाई के कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है, मामले को लेकर अंडा उत्पादन ईकाई के मालिक अश्वनी कुमार ने बलुआ थाना में आवेदन देकर 10 नामजद एवं दस अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।
बलुआ थाना को दिए आवेदन में फॉर्म के मालिक अश्वनी कुमार ने बताया है कि बुधवार को रात्री साढ़े आठ बजे उनके फॉर्म में अरुण कुशवाहा,हवींद्र मेहता,पप्पू मेहता,बलराम मेहता,विनोद मेहता,मंटू कुमार मेहता,चंदन मेहता सहित 10 अज्ञात आदमी मेन गेट को तोड़कर घुस गये, वही उस समय एक गाड़ी से मुर्गी का दाना उतारा जा रहा था, अचानक उक्त लोगो के द्वारा काम कर रहे स्टाफ के ऊपर लाठी लोहे के रॉड से हमला कर दिया, जिसमें कुछ स्टाफ बुरी तरह घायल हो गया।

वही कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर डीवीआर बॉक्स भी साथ लेकर चला गया, बताया कि इस मारपीट की घटना में उनका स्टाफ नीतीश कुमार,नीलेश भाटी,वीरमल दास गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका ईलाज बीरपुर अस्पताल में कराया जा रहा है, बताया कि कुछ लोगो के द्वारा उनके फॉर्म को बंद कराने की साजिस रची जा रही है, जिसके तहत इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया।

वही दूसरे पक्ष से अरुण कुशवाहा,बलराम मेहता,बिनोद मेहता,मंटू कुमार मेहता,चंदन मेहता,पप्पू मेहता ने बताया कि उनलोगों के द्वारा कोई मारपीट की घटना नही की गई है, बताया कि बुधवार रात्रि सभी लोग अपने घरों में क्रिकेट मैच देख रहे थे कि फॉर्म से उठती हुई दुर्गंध से यहाँ के स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रहीं थीं। जबसे क्षेत्र में फार्म खुला है तबसे मक्खी का प्रकोप बढ़ गया हैं, मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम, डीएम तक को आवेदन दिया है, कहा कि फार्म मालिक के द्वारा एक षडयंत्र रचकर सभी लोगो पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

इधर बलुआ थाना अध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है, केस दर्ज कर लिया गया है, घटना की जाँच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!