आंगनबाड़ी केंद्र पर लोगों को लगाया गया वैक्सीन !

सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती

 

आंगनबाड़ी केंद्र पर लोगों को लगाया गया वैक्सीन !

बिहार/सुपौल: सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के पिपरा खुर्द पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 1 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 120 पर सोमवार के दिन मेडिकल टीम द्वारा 45 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर अमजद खां के साथ एएनएम बीना कुमारी, एएनएम रेखा कुमारी उक्त केंद्र पर कोरोना का टीका लगाने पहुंचे थे।

केंद्र की आशा सरिता देवी और सेविका पिंकी कुमारी सहित अन्य लोगों को उपस्थिति में कई लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया। डॉक्टर अमजद खा ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अविका एक्सप्रेस गांव में जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का काम कर रहा है, जिससे लोग आसानी से टीका ले सके।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य पूरे प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग टीमों द्वारा किया जा रहा है। एएनएम बिना कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषक क्षेत्र के लोगों को बुलाकर टीका दिया जाता है। उन्होंने बताया कि विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित है।

उधर गांव में मेडिकल टीम के पहुंचकर कोरोना वैक्सीन देने पर स्थानीय कई लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि प्रखंड मुख्यालय जाने में उन लोगों को काफी कठिनाई होती थी। ऐसे में सरकार के नए निर्देश के तहत अब गांव में मेडिकल टीम पहुंचने लगी है जिससे काफी सुविधा मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!