अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन !
करजाईन: गौरीश मिश्रा
अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन !
बिहार/सुपौल : अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के सहयोग से अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के तत्वावधान में वयोवृद्ध सदस्य कमल नारायण सिंह एवं कोर कमिटी के सदस्य बच्चेलाल मंडल एवं आशा देवी की अध्यक्षता में बुजुर्ग संसाधन केंद्र संस्कृत निर्मली के प्रांगण में बुजुर्ग सम्मान समारोह एवं सरकारी योजनाओं से बुजुर्गों के जुड़ाव के लिए शिविर आयोजित किए गए।सम्मान समारोह में छह बुजुर्ग महिलाओं को माला पहनाकर एवं साड़ी देकर सम्मानित किया गया।
वहीं सरकारी योजनाओं से जुड़ाव के लिए शिविर में पहुंचे रतनपुर, भगवानपुर, बलुआ, परमानंदपुर, निर्मली, दीनबंधी आदि पंचायतों के सैकड़ों बुजुर्गों ने वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, जीवन प्रमाणपत्र, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लिए आवेदन किया। इस दौरान समाज में बुजुर्गों का सम्मान बढ़ाने का संदेश भी दिया गया।
शिविर के सफल संचालन में सामाजिक कार्यकर्ता नूर आलम, राजकुमार मिश्र, बालगोविंद मेहता, जगदीश मेहता, विशम्भर लाल दास, बेचू शर्मा, रामनारायण पासवान, पारस देव, रामशरण मेहता, दिनेश ठाकुर, रूपेश मेहता, शत्रुघ्न चौपाल, बद्री नारायण कामत, पंकज मेहता आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
वहीं बसन्तपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत पंचायत स्तरीय सभी फेडरेशन ने आठ बुजुर्गों को धोती व साड़ी वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रकाश कुमार, श्याम पौद्दार, शत्रुघ्न सिंह, सियाराम मालाकार, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार, रामजी शर्मा सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग उपस्थित थे।