अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के खास मौके पर बीएसएपी 12 एवं 15 में कई प्रकार के कार्यक्रम का हुआ आयोजन !

बीरपुर: राजीव कुमार

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के खास मौके पर बीएसएपी 12 एवं 15 में कई प्रकार के कार्यक्रम का हुआ आयोजन !

बिहार/सुपौल: भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाका भीमनगर में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के खास मौके पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12 एवं 15 वीं बटालियन भीमनगर में कमांडेंट रवि रंजन के नेतृत्व में कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें सर्व प्रथम अधिकारी एवं प्रशिक्षु जवानों के साथ नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही वाहिनी मुख्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
वही वाहिनी के मुख्यालय के सरकारी आवासीय भवनों में रहने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के कुल 32 बच्चों के माध्यम से ड्राइंग पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वही ड्राइंग पेंटिंग कार्यक्रम प्रतिभागी बच्चों को दो ग्रुप में बाटा गया था जिसमें 4 साल से 8 साल तक के बच्चों के बीच एवं 8 से 12 साल के बच्चों के बीच ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम-द्वितीय एवं तृतीय बच्चों को चॉकलेट एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

जिसमें 8 से 12 साल के बच्चों में प्रथम हर्षिता उज्जैन पिता मनीष कुमार सिंह, द्वितीय दुभिता मेहरा एवं तृतीय हर्ष मेहरा दोनों के पिता रंजित कुमार वही 4 से 8 साल तक के बच्चों में प्रथम गरिमा पंडित पिता देशरत्न कुमार,द्वितीय शीतांशु राज पिता टिंकू कुमार एवं तृतीय कुश कुमार पिता प्रवीण कुमार इन सभी को चॉकलेट एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर दिलीप कुमार झा, आलोक कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, हरि नारायण पासवान, रामप्रीत पासवान, सुनील कुमार उपाध्याय, सुरेश ठाकुर, रंजीत कुमार झा, बेचन प्रसाद, दिवाकर यादव, ज्ञानचंद पासवान, राजेंद्र प्रसाद यादव, रामउद्रेश राम, कपिल देव रजक, राम मोहन रजक, विनोद राम, मनीष कुमार सिंह, हर्षित अंसारी, उबर किशोर कुमार आदि वाहिनी के अधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!