एंटीजन जांच में विद्यालय के 16 बालिका कोरोना पॉजिटिव, सभी बच्चों को किया गया आईसोलेट !
भीमपुर: सुमित जायसवाल
एंटीजन जांच में विद्यालय के 16 बालिका कोरोना पॉजिटिव, सभी बच्चों को किया गया आईसोलेट !
बिहार/सुपौल: कोरोना महामारी देशभर में तबाही मचाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार लोगों को सावधानी बरतने को लेकर जागरूक कर रही है। लेकिन जिलेभर में कोरोना की संख्या में लगातार गिरावट के बाद लोग असावधानी बरतने लगे हैं। जिसके कारण जिलेभर में कोरोना एक बार फिर अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है।
ताजा मामला छातापुर प्रखंड क्षेत्र से जुड़ी हुई है। जहां प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट से बालिका समेत विद्यालय के अन्य कर्मियों में डर का माहौल है। पिछले दिनों कुछ बच्चों के तबियत बिगड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एंटीजन जांच के दौरान विद्यालय में एक साथ 16 बालिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
पॉजिटिव सभी बालिका 11 से 12 वर्ष की बताई जा रही है।
हालांकि उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने देख रेख में कोरोना पॉजिटिव हुए सभी बच्चों को तत्काल विद्यालय में ही आइसोलेट कर दिया है। इसके अलावे उससे संबंधित उपचार भी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जीवछपुर पंचायत में स्थित कस्तूतब गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कुछ बालिका का तबियत बिगड़ गया था। जिसके बाद विद्यालय के कर्मियों के द्वारा तत्काल कुछ दवाई देने के बाद स्थिति में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद इसकी सूचना छातापुर पीएचसी को दिया गया। इस बीच सूचना के आधार पर छातापुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब बच्चों का कोरोना जांच किया तो विद्यालय में एक साथ 16 बालिका कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर लोगों में कोरोना का डर सताने लगा है। हालांकि मौके पर जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इससे लोगों को घबराना नहीं है। बल्कि पूर्व की तरह सभी लोगों को सावधानी बरतने को कहा।
छातापुर पीएचसी प्रभारी शंकर कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर बच्चों का कोरोना जांच किया गया है। जिसमें 16 बच्चों का जांच पॉजिटिव आया है। जिसे आइसोलेट कर दिया गया है और डॉक्टर के देख रेख में उसका इलाज किया जा रहा है। इसके लिए विद्यालय में एएनएम समेत अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दी गई है। साथ ही बच्चों का एंटीजन जांच के बाद सभी का सेंपल लेकर आरटीपीसीआर में भेजा जा रहा है, ताकि इस जांच में पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट हो जाए। उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव बच्चों का लक्षण भी मामूली बताया जा रहा है। जिसके लिए उसका उपचार किया जा रहा है।
मामले को लेकर सुपौल सिविल सर्जन ने बताया कि जीवछपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 16 बालिका कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी लेने के बाद सभी बच्चों को तत्काल आईसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावे लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसका देखभाल किया जा रहा है।