अथमलगोला थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक !
पटना: प्रिया सिंह
अथमलगोला थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक !
बिहार/पटना: अथमलगोला थाना परिसर में आगामी सरस्वती पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतिका सहाय, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि मो0 खलीलुल्लाह मंसूरी कई पंचायतों के जनप्रतिनिधियों सहित दर्जनों की संख्या में कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए सामान्य तरीके से पूजा व्यवस्था करनी है। साथ ही डीजे बजाने और किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूजा की समाप्ति के पश्चात निकलने वाले जुलूस को भी जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करने वालों की खैर नही।वहीं बीडीओ ने बताया कि सर्व धर्म समभाव की भावना के साथ शांतिपूर्ण एवं सामान्य तरीके से सरस्वती पूजन का आयोजन करें।