अव्वल प्रदर्शन के लिए सुजीत व अभिनव को किया पुरस्कृत !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
अव्वल प्रदर्शन के लिए सुजीत व अभिनव को किया पुरस्कृत !
बिहार/सुपौल: भारतीय स्टेट बैंक करजाईन शाखा में होली मिलन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बेहतर कार्य के लिए एसबीआई के सामने स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सुजीत कुमार उर्फ छोटू एवं करजाईन थाना के निकट स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अभिनव कुमार को पुरस्कृत किया गया।
एसबीआई करजाईन शाखा के प्रबंधक राजीव रंजन ने सुजीत कुमार उर्फ छोटू एवं अभिनव कुमार को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। करजाईन भारतीय स्टेट बैंक के तहत संचालित ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालकों में सुजीत कुमार उर्फ छोटू एवं अभिनव कुमार ने योनो एसबीआई एप्प रजिस्ट्रेशन के बदौलत अव्वल स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर प्रबंधक राजीव रंजन ने उपस्थित सीएसपी संचालकों को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनको मिला यह पुरस्कार अन्य को भी अच्छे ढंग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस दौरान प्रबंधक ने सभी से उत्साह एवं लगन से काम करने तथा ग्राहकों से अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी। वहीं सम्मान मिलने से अभिभूत सुजीत कुमार एवं अभिनव कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार उन्हें आगे भी पूरी लगन एवं मेहनत से अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा। कहा कि आगे भी वो पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से ग्राहकों को सेवा प्रदान करते रहेंगे तथा लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर सेवा प्रबंधक आलोक बीरेंद्र, आनंद कुमार, राहुल कुमार, अमर ज्योति कुमार, विकास चंद्रा, कैलाश दास सहित बैंककर्मी उपस्थित थे। वहीं सुजीत कुमार को पुरस्कार मिलने पर स्थानीय बैंक अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने खुशी जताई है।