बाढ़ एसडीओ की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर हुई बैठक !
पटना: प्रिया सिंह
बाढ़ एसडीओ की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर हुई बैठक !
बिहार/पटना: बाढ़ अनुमंडल कार्यालय सभागार में रामनवमी त्योहार को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार कर रहे थे। इस अवसर पर अनुमंडल के अंतर्गत सभी थानों से आये हुए थानाध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा कुछ समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य रामनवमी के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है।
रामनवमी के जुलूस को लेकर सभी थानाध्यक्षों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिया गया है। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन, मोकामा थानाध्यक्ष संजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ० नवकंज कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।