बाल दिवस के अवसर पर 100 स्कूली बच्चों के बीच पठन सामग्री वितरण !
रिपोर्ट:- आशीष कुमार सिंह
बाल दिवस के अवसर पर 100 स्कूली बच्चों के बीच पठन सामग्री वितरण !
बिहार/सुपौल: आज पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जयंती है।इस अवसर पर प्रगतिशील बाल विकास संस्थान के बैनर तले छातापुर प्रखण्ड के लक्ष्मीपुर खूंटी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक सुरेश प्रसाद मेहता , रीजनल डायरेक्टर पारस नाथ मिश्र, त्रिवेणीगंज सुपरवाइजर राजकुमार ठाकुर,पंचायत पर्यवेक्षक राम नारायण राम, कोचिंग संचालिका सोनी कुमारी, सुशीला कुमारी, मनीषा कुमारी एवं पूजा कुमारी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
वही इस दौरान संस्थान के निदेशक सुरेश प्रसाद मेहता द्वारा संस्थान में पढ़ रहे लगभग 100 बच्चों के बीच पठन सामग्री वितरण किया गया। वही इस दौरान संस्थान के निदेशक सुरेश प्रसाद मेहता ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का आज जन्मदिन है और नेहरू जी को बच्चे काफी प्यारे लगते थे और बच्चों से उनका काफी लगाव था, जिसके कारण बच्चे उन्हें प्यार से चाचा कहते थे। इसीलिए आज बच्चों के बीच मे पठन सामग्री वितरण कर उन्हें याद किया गया है।
वही इस दौरान संस्थान के निदेशक सुरेश प्रसाद मेहता एवं रीजनल डायरेक्टर पारस नाथ मिश्र के द्वारा मौजूद शिक्षिकाओं को पौधा देकर सम्मानित किया गया।