बच्चे के चप्पल को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद,एक महिला समेत 4 लोग जख्मी !
सुपौल/त्रिवेणीगंज: संत सरोज
बच्चे के चप्पल को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद,एक महिला समेत 4 लोग जख्मी !
बिहार/सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लहरनियाँ वार्ड नम्बर 1 में बच्चे के चप्पल को लेकर बीते देर संध्या हुए विवाद औऱ मारपीट की घटना में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय लोगों औऱ परिजनों द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां सभी का ईलाज किया जा रहा है। तो वही दो जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के संबंध में बताया कि देर संध्या बच्चों के चप्पल को लेकर पहले महिलाओं के साथ दो पक्षों में विवाद हुआ औऱ उसके बाद मर्दों के साथ विवाद शुरू हो गया, देखते-देखते यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। बच्चों के चप्पल को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट की इस घटना में जुलेसा खातुन,मेंहदी हुसैन,अफरोज आलम औऱ फिरोज आलम कुल चार लोग जख्मी हो गए।जिसके बाद परिजन औऱ स्थानीय लोगों के सहयोग से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।