बच्चों ने बुजुर्गों का सम्मान करने का लिया प्रण !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
बच्चों ने बुजुर्गों का सम्मान करने का लिया प्रण !
अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन !
बिहार/सुपौल: अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के सहयोग से अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के तत्वावधान में बसन्तपुर, राघोपुर एवं प्रतापगंज प्रखण्डों में विभिन्न स्थानों पर कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल की अध्यक्षता में गोविंदपुर स्थित काली मंदिर के प्रांगण में बुजुर्ग सम्मान समारोह एवं टीकाकरण शिविर आयोजित किए। सम्मान समारोह में बच्चों ने बुजुर्गों को माला पहनाकर आशीर्वाद लिया। साथ ही बुजुर्गों के सम्मान करने का संकल्प लिया।
वहीं बुजुर्गों ने भी बच्चों को कॉपी, कलम एवं बिस्कुट देकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान अध्यक्ष सीताराम मंडल एवं हेल्पेज इंडिया के जिला समन्वयक प्रभाष कुमार झा ने बताया कि मौजूदा समय में समाज में बुजुर्गों का सम्मान बढ़ाने के लिए बच्चों को सीख दी गई। ताकि वो बुजुर्गों का सम्मान करें। साथ ही कोविड टीकाकरण एवं बुजुर्गों के अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर मोहन मंडल, जितेंद्र झा, सदानंद मंडल, मंजुला देवी, कौशल्या देवी, सुभाष चंद्र मिश्र सहित अन्य बुजुर्ग मौजूद थे। वहीं बसन्तपुर प्रखंड स्थित संस्कृत निर्मली स्थित बुजुर्ग संसाधन केंद्र में वेबिनार का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया।
जिसमें संस्था के वरीय पदाधिकारी एवं देशभर के बुजुर्गों से जुड़कर स्थानीय बुजुर्गों ने अपनी बातें सांझा की। इस दौरान कोविड काल में अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के बुजुर्गों द्वारा तैयार किए गए करीब एक लाख मास्क निर्माण की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। इस अवसर पर कलम नारायण सिंह, हेमलता देवी, बच्चेलाल मंडल, आशा देवी, मौलिम अंसारी, सत्यनारायण आदि मौजूद थे।