बैजनाथपुर में चमकी बुखार ने दी दस्तक, वीरपुर अस्पताल से 2 वर्षीय बच्ची हुई रेफर !
सुपौल/बीरपुर: राजीव कुमार
बैजनाथपुर में चमकी बुखार ने दी दस्तक, वीरपुर अस्पताल से 2 वर्षीय बच्ची हुई रेफर !
बिहार/सुपौल: बसंतपुर प्रखंड के बसंतपुर पंचायत वार्ड 5 बैजनाथपुर में बुखार से पीड़ित 2 वर्षीय ऐश्वर्या रानी को उसके परिजन आनन-फानन में पहले तो बसंतपुर पीएचसी भीमनगर ले गए, जहां से डॉक्टर के द्वार वीरपुर अनुमंडलीय एलएन अस्पताल भेज दिया गया। जहां वीरपुर अनुमंडलीय एलएन अस्पताल में उपस्थित डाक्टर दानिश के द्वारा उक्त बच्ची का प्राथमिकी उपचार करने के बाद बुधवार को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
वही इस सबन्ध में अस्पताल के डॉक्टर MS रहमान ने बताया की गर्मी के प्रारंभिक दिनों में ही 1 वर्ष से 3 वर्ष तक कई बच्चों में चमकी बुखार के लक्षण पाए जाते हैं जिन्हें पेरासिटामोल के साथ अन्य कई प्रकार दावा देकर उपचार किये जाते है। साथ ही उनके बुखार को नॉर्मल करने का प्रयास किया जाता है। अभी प्रारंभिक स्तर पर चमकी बुखार के इस अस्पताल में आने वाले मरीजों में 1% मरीज इस बीमारी से ग्रसित आ रहे हैं,
चुकी इस अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के अलावे गंभीर बीमारियों के इलाज से संबंधित कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें रेफर करना पड़ता है।