बालिका उच्च विद्यालय वीरपुर के प्रांगण में डिजनीलैंड मेले का हुआ उद्घाटन !
राजीव कुमार की रिपोर्ट
बालिका उच्च विद्यालय वीरपुर के प्रांगण में डिजनीलैंड मेले का हुआ उद्घाटन !
बिहार/सुपौल: सुपौल जिले से सटे भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाका नगर पंचायत वीरपुर वार्ड 4 स्थित बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को वरिष्ठ समाजसेवी सह विद्यालय के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर डिजनीलैंड मेले का उद्घाटन किया।
वही इस मौके पर वीरपुर चेयरमैन तनवीर आलम, पूर्व चेयरमैन सुल्ताना परवीन, वीरपुर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पशुपति प्रसाद गुप्ता, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष कामता प्रसाद गुप्ता, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता तबस्सुम परवीन के अलावे
के एस कॉलेज के प्राचार्य अभय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, वार्ड 8 के पार्षद कमल कुमार सिंह, वार्ड 13 के राजन प्रसाद गुप्ता, 12 के धीरेंद्र कुमार,वार्ड 2 के महेंद्र मरमेता, जदयू नगर अध्यक्ष एस मोहिद्दीन, अशोक पंकज संजय सिंह एवं मेला कमेटी के व्यवस्थापक एमडी रिजवान,कौशल,प्रबन्धक कमरुल आदि मौजूद थे।