बीसीसीआई द्वारा सीनियर महिला क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में सुपौल के राजलक्ष्मी का कैंप के लिए हुआ चयन !

सरायगढ़/भपटियाही: विमल भारती

बीसीसीआई द्वारा सीनियर महिला क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में सुपौल के राजलक्ष्मी का कैंप के लिए हुआ चयन !

बिहार/सुपौल: सरायगढ़ -भपटियाही प्रखंड अंतर्गत सरायगढ़ पंचायत निवासी शिक्षिका व समाज सेविका बबीता कुमारी एवं पिता बलराम प्रसाद सिंह की पुत्री राजलक्ष्मी जो
बीसीसीआई अंडर-19 की प्लेयर भी रह चुकी है | दिनांक 30 मार्च और 21 मार्च को पटना की मोइनुलहक स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का ट्रायल हुआ था जिसमें पूरे बिहार से 70 लड़कियों का चयन किया गया। जिसमें सुपौल की राजलक्ष्मी भी कैंप के लिए चयनित हुई है, जो 6 मार्च से कैंप करेगी| मालूम हो कि राजलक्ष्मी पटना साइंस कॉलेज से जूलॉजी ऑनर्स कर रही है। पटना साइंस कॉलेज में आयोजित वार्षिक स्पोर्ट मीट 2021-22के एथलेटिक्स
दिनांक 9 मार्च से 12 मार्च तक साइंस कॉलेज पटना में आयोजित हुआ था।

जिसमें राजलक्ष्मी ने 5 विधाओं में पार्टिसिपेट की थी | जिसमें पंद्रह सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान एवं गोला फेंक में प्रथम स्थान, हाई जंप में प्रथम स्थान, लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान प्राप्त किया | पटना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने राजलक्ष्मी को विभिन्न विधाओं के प्रमाण पत्र मेडल व कप देकर सम्मानित किया | वहीं ओवरऑल गोल्ड मेडलिस्ट चैंपियन प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया |वही 27 मार्च को पटना के मैराथन दौड़ में 10 किलोमीटर दौड़ पूरा कर मेंडल व
सर्टिफिकेट प्राप्त की।

गौरतलब है कि राजलक्ष्मी ने पटना यूनिवर्सिटी स्तर पर मार्च 2021 में एनसीसी द्वारा आयोजित अतुल्य गंगा मिशन मुंडमाल गंगा परिक्रमा कार्यक्रम के तहत गंगा की स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण पर आधारित क्विज कांटेस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

जिसमें बिहार -झारखंड एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल इंद्र बालन ने मेडल प्रशस्ति पत्र व 5000 की राशि देकर सम्मानित किया था |राजलक्ष्मी एनसीसी में बी सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर चुकी है |
राजलक्ष्मी बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी मेधावीरही है। फिलहाल राजलक्ष्मी कोसी प्रमंडल में एकमात्र क्रिकेटर है जो एक दर्जन से अधिक इंटर स्टेट मैच में बिहार की कप्तानी कर चुकी है। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में भी जानी जाती है और वह लेग स्पिनर भी है ।राजलक्ष्मी के इस उपलब्धि पर जिलापदाधिकारी सुपौल कौशल कुमार ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजलक्ष्मी को सम्मानित किया था |प्रखंड क्षेत्र के कई प्रमुख लोगों ने राजलक्ष्मी को क्रिकेट जगत में लगातार मिल रही कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!