भगवान भरोसे बालिका छात्रावास, वार्डेन रहती है बाजार में, SDM के जांच में खुलासा !

सुपौल: संत सरोज

भगवान भरोसे बालिका छात्रावास, वार्डेन रहती है बाजार में, SDM के जांच में खुलासा !

भगवान भरोसे संचालित होती है बालिका छात्रावास,वार्डेन रहती है बाज़ार में।

सीसीटीवी है महीनों से खराब,भोजन बनाती है महिला गार्ड, SDM के जाँच में हुआ खुलासा, बिना सुरक्षा रहने को मजबूर लड़कियां !

बिहार/सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय के मेला ग्राउंड स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय कैम्पस में चल रहे राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की हालत इन दिनो काफी खस्ता है।

sai hospital

कुछ साल पहले त्रिवेणीगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की घटना को भुलते हुए हॉस्टल में बच्चे बिना वार्डेन के ही रहने को मजबूर है।

इस बात का खुलासा तब हुआ जब त्रिवेणीगंज के एसडीएम शेख जेड हसन ने अचानक इस विद्यालय का जायजा लिया।

जिसके बाद सरकार द्वारा लड़कियों की सुरक्षा के लिए दी गई सभी सुविधा वार्डेन के पॉकेट में घुमते नजर आयी ।

छात्राओं को न तो विद्यालय प्रधान द्वारा कड़ाके की ठंड में कम्बल दी जाती है, न ही बेड शीट औऱ न ही चादर ही उपलब्ध कराया जाता है।

विद्यालय में नामांकित 208 छात्राओं को पढ़ाने के लिए वार्डेन छोड़कर 14 शिक्षक है। महज़ 4 शिक्षक ही उपस्थित मिले। 10 शिक्षक हाज़री बनाकर विद्यालय से गायब पाए गए।

इतना ही नहीं जाँच के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई कि विद्यालय में छात्राओं के सुरक्षार्थ उनकी सुविधा के लिए सरकार ने एक वार्डेन की नियुक्ति की है, जिसे 24 घंटे आवासीय विद्यालय में रहना है, लेकिन जाँच के दौरान पता चला कि वार्डेन कुमारी काजल किरण त्रिवेणीगंज बाज़ार में कहीं किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहती है औऱ सिर्फ़ खानापूर्ति के लिए दिन में विद्यालय के निर्धारित समय से लेट विद्यालय आती है।

गौरतलब है कि 6 अक्टूबर 2018 को इसी हालत के कारण त्रिवेणीगंज के कस्तूरबा विद्यालय में असमाजिक तत्व घुस कर तांडव मचाया था।जिसमें दर्जनों लङकियां घायल भी हुई थी।

इस बाबत एसडीओ शेख जेड हसन ने बताया कि इतनी बङी लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!