भगवानपुर में जलजमाव का अधिकारी ने लिया जायजा !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

 

भगवानपुर में जलजमाव का अधिकारी ने लिया जायजा !

बिहार/सुपौल: बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत में जलजमाव वाले क्षेत्रों का शनिवार को अंचलाधिकारी बसन्तपुर विद्यानंद झा ने जायजा लिया। इस दौरान भीमनगर ओपी और रतनपुर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

सीओ ने भगवानपुर पंचायत के महादलित टोला में अवरुद्ध पुलिया को खोलवाने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि घर निर्माण करवा रहे गृह स्वामी के द्वारा पुलिया से पानी निकासी को बंद कर दिया गया है, जिससे लोग परेशान है। सीओ ने बताया कि जलजमाव की समस्या का जायजा लेकर हल करवाने की पहल की गई है।

वहीं एनएच 106 के समदा चौक पर जलजमाव से लोग परेशान है। भगवानपुर पंचायत के विभिन्न सड़क कीचड़मय हो चुकी है। जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी होती है। साथ ही साहेवान के महादलित टोला में बना आरसीसी पुलिया को अवरुद्ध कर दिया गया था, जिसकी वजह से महादलित टोला के कई घरों में पानी घुस गया। साथ ही साहेवान पुनर्वास में भी लोगों के घर जलमग्न हो गए हैं।

लोगों की शिकायत पर एनएच 106 पर जेसीबी से नाला बनाया गया लेकिन निकासी का हल नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!