भारी हाइवा ट्रक के परिचालन से उड़ती धूल से परेशान हैं सिमराही बाजार के रैय्यत, टीम फोर विंग्स ने किया बीडीओ से शिकायत !

सुपौल/ सिमराही: विकास आनंद

भारी हाइवा ट्रक के परिचालन से उड़ती धूल से परेशान हैं सिमराही बाजार के रैय्यत, टीम फोर विंग्स ने किया बीडीओ से शिकायत !

बिहार/सुपौल: एन एच 106 सड़क निर्माण के लिए एन एच 57 सड़क होकर हाइवा से मिट्टी की धुलाई की जा रही है । चलते बड़ी- बड़ी हाइवा ट्रक के कारण सड़क किनारे बसे लोगों को रोजाना धूल फाकना पड़ता है। इस कारण एन एच 57 व एन एच 106 सड़क किनारे के लोगों सहित बाजार आने-जाने वाले लोगों को पर्यावरण प्रदूषण व श्वास की समस्या का सामना करना पर रहा है।

sai hospitalवाहनों के आवागमन के कारण धूल कण का बबंडर उड़ता है जिस कारण सिमराही नगरवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है।
धूल कण के कारण लोगों में तरह-तरह की बीमारियाँ फैल रही है। वहीं व्यवसायियों को भी भाड़ी परेशानी हो रही है।

इस बाबत सिमराही के युवाओं की टीम फोर विंग्स के रीतेश मिश्र,राहुल कुमार,राजीव कुमार गुप्ता, मयंक गुप्ता आदि ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर सुभाष कुमार से मुलाकात कर समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग की। लोगों ने बताया कि इस कोरोना काल में जहां लोग स्वास्थ्य की समस्या को ले करके चिंचित हैं ऐसे में सड़क पर उड़ते धूल व प्रदूषण लोगों की चिंता बढ़ा रही है।

आवेदन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभाष कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए एन एच ए आई के कार्यपालक अभियंता से बात कर सड़क नियमित जल छिड़काव कराना सुनिश्चित करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!