बिहार दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन
डेस्क
बिहार दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन
बिहार/सुपौल: बिहार दिवस एवं विश्व जल दिवस के अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर उत्तर ,प्रतापगंज ,सुपौल में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर सफल छात्र _छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । मौके पर उपस्थित पर्यावरण सांसद सह ट्रीमैन रामप्रकाश रवि द्वारा विद्यालय में फलदार पौधा रोपण के साथ ही बच्चों के बीच फलदार पौधा वितरण कर बच्चो को विश्व जल दिवस पर जल बचाने,पेड़ लगाने एवं बचाने ,पॉलिथीन के जगह कपड़े थैले उपयोग करने का संकल्प दिलाया।
प्रधानाध्यापक श्री सतीश कुमार मंडल ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल बिहार और देश के नव निर्माता बनेंगे। बिहार को हरित स्वच्छ और समृद्ध बनाने हेतु सब को मिलकर प्रयास करना होगा।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक पीताम्बर साहु, अनिल कुमार, अखिलेश कुमार सिंह,रमण कुमार कारक, मो अहमद रजा, दीपक कुमार, शकील अहमद,महेश कुमार, जगदीश प्र० चौरसिया, मुकेश कुमार, नूतन कुमारी,किरण कुमारी एवं शिप्रा कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।