बुजुर्गों को दी गई राहत सामग्री !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

बुजुर्गों को दी गई राहत सामग्री !

बिहार/सुपौल: कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन के बाद मुश्किल आर्थिक हालात से जूझ रहे बुजुर्गों को राहत सामग्री प्रदान की गई। बुजुर्गों के लिए कार्य करने वाली संस्था हेल्प ऐज इंटरनेशनल और ऐज इंटरनेशनल के सहयोग से श्रद्धा परियोजना के अंतर्गत कोरोना से प्रभावित, निःसहाय, दिव्यांग, विधवा एवं जरूरतमंद बुज़ुर्गों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

इस राहत सामग्री में राशन का सामान, इम्युनिटी बूस्टर, हेल्थ और हाइजीन किट बुज़ुर्गों को उपलब्ध करवाया गया। इस दौरान भगवानपुर पंचायत के समदा एवं भीमनगर पंचायत के भीमनगर एवं मोदीग्राम में कार्यक्रम आयोजित कर 60 बुज़ुर्गों को राहत सामग्री प्रदान किया गया।

संस्था के राकेश क्षत्रिय ने बताया कि बुजुर्ग किसी भी बिषम परिस्थिति में टॉल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर सहायता ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कोरोना को लेकर लगाए गए लॉक डाउन के प्रथम चरण के समय से ही बुज़ुर्गों की सहायता में लगे हुए हैं।

राहत वितरण कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यकर्ता प्रकाश कुमार, सियाराम मालाकार, संजीव कुमार, शत्रुघ्न कुमार सिंह, डोमी पासवान, रामू मेहता, रामचंद्र मेहता आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!