बुजुर्गों को दिए कृषि लागत कम कर आमदनी बढ़ाने के टिप्स !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
बुजुर्गों को दिए कृषि लागत कम कर आमदनी बढ़ाने के टिप्स !
बिहार/सुपौल: राघोपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत सरकार भवन में स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया की श्रद्धा परियोजना के अंतर्गत एनएससी के तहत भीमनगर एवं भगवानपुर पंचायत के नौ ग्राम स्तरीय फेडरेशन के उपसमितियों के बुज़ुर्ग सदस्यों का एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला पंचायत सरकार भवन भगवानपुर में आयोजित किया गया।
कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यशाला में फेडरेशन के द्वारा किए जा रहे क्रिया-कलापों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। कार्यशाला में पहुंचे हेल्प एज इंडिया, हैदराबाद की तकनीकी सहयोग टीम के वीणा राव, जेना, लक्ष्मण तथा निलेनदु मुखर्जी आदि ने ग्राम स्तरीय फेडरेशन के बुज़ुर्गो को फेडरेशन की आमदनी बढ़ाने के लिए सामूहिक रूप से कृषि उत्पाद का विपणन और खरीद ब्रिकी, फेडरेशन स्तर पर बुज़ुर्गों और उनके परिवार की दैनिक उपयोगी वस्तुओं को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने तथा जैविक खेती द्वारा कृषि लागत को कम कर आमदनी बढ़ाने के गुर बताए।
साथ ही साथ जैविक खेती पर अधिक जोर देने की बात कही, ताकि समाज के लोगों को विषाक्त मुक्त उत्पाद मिले, जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो। इस कार्यशाला में बुजुर्गों के साथ-साथ हेल्पेज इंडिया के राकेश क्षत्रिय, कार्यकर्ता प्रकाश कुमार, शत्रुघ्न कुमार सिंह, सियाराम मालाकार, रोहित कुमार मेहता, जितेन्द्र पोद्दार, श्याम पोद्दार, रामजी शर्मा तथा संजीव कुमार मेहता आदि ने भाग लिया।