चौंकिए मत ! यह राष्ट्रीय राजमार्ग 106 है जनाब !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

चौंकिए मत ! यह राष्ट्रीय राजमार्ग 106 है जनाब !

करजाईन बाजार में जर्जर हाल से आवागमन मुश्किल !

बिहार/सुपौल : चौंकिए मत जनाब यह राष्ट्रीय राजमार्ग 106 है। निर्माण एजेंसी एवं प्रशासन की सुस्ती एवं लापरवाही से इसकी दशा ऊंची दुकान और फीकी पकवान वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। करजाईन बाजार में गड्ढों में तब्दील एनएच 106 वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इसकी बदहाली लोगों की पीड़ा को बढ़ा रही है।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

घुटनेभर से अधिक गड्ढों में पानी भरने के बाद कराहते वाहन चालक की दशा हर रोज यहां देखने को मिलती है। पानी थोड़ा कम होने के बाद कीचड़ से बजबजाती सड़क पर फिसलकर दोपहिया वाहन चालक हर रोज दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। लेकिन मूकदर्शक बने व्यवस्था के लोगों को आमजनों की टीस नहीं सुनाई पड़ती है।

ऐसा नहीं है कि इस सड़क से शासन से लेकर प्रशासन तक की गाड़ियां नहीं निकलती है, लेकिन शायद उनकी नजरों से करजाईन बाजार की हालत ओझल हो जाती है। स्थानीय व्यापारी से लेकर राहगीर नारकीय हालत से जूझने को विवश है। करजाईन बाजार में एनएच 106 की हालत देखकर अब लोगों का गुस्सा उफान पर पहुंच गया है। लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अब पानी सिर से ऊपर बहने लगा है। अब बाजार की सड़क पर धान की रोपाई होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!