छातापुर बीडीओ के विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, लोगों ने किए कार्यकाल की प्रशंसा !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह

छातापुर बीडीओ के विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, लोगों ने किए कार्यकाल की प्रशंसा !

बिहार/सुपौल: ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह बीडीओ अजीत कुमार सिंह के स्थानान्तरण के उपलक्ष्य में भव्य विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को मुख्यालय स्थित ललित नारायण सभागार में किया गया। मिशन स्वच्छता से जुड़े कर्मियों द्वारा विशेष तौर पर इस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों समेत विभिन्न पंचायतों  के जनप्रतिनिधि व राजनीतिक पार्टीयों से जुड़े लोग एवं गणमान्य शरीक हुए। आयोजित विदाई समारोह का आयोजन स्वागतगान एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

विदाई सह सम्मान समारोह में उपस्थित थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, स्वच्छता के प्रखण्ड समन्यवक दिवाकर सचिन, पंचायती राज कनीय अभियंता मणिकांत, कुंदन कुमार, प्रभात रंजन, बीरेन्द्र कुमार, सीडीपीओ कोमा कुमारी, बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार, इंद्रा आवास कार्यालय के पदाधिकारी,  कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि ने शॉल, फूल माला, पुष्प गुच्छ व बुके उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया  । उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने बीडीओ के कौशल कार्यों के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी ।

प्रखंड कार्यालय प्रधान लिपिक सुदीप वर्मा के अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद करीम अंसारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने श्री सिंह के स्थानांतरण पर भावुक होते हुए कहा कि यदि मेरे वश में होता तो सर का स्थानातंरण रोक देता परंतु यह संभव नही। उन्होंने श्री सिंह के तीन वर्षीय कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन तीन वर्षों में आपके द्वारा किये गए कार्य हमेशा लोगों के दिल मे रहेगा आपने राजनीतिक द्वेष और जातिगत भावना से ऊपर उठकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है ।शायद यही वजह है कि इतने सारे लोग आपकी विदाई समारोह में एकत्रित हुए हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विदाई या जुदाई शब्द बड़ा ही मार्मिक होता है। लेकिन परंपरा हर किसी को निभानी पड़ती है। सरकारी सेवा में आने वालों की सेवानिवृत्ति एवं स्थानान्तरण अनिवार्य है। वहीं वक्ताओं ने आरडीओ श्री सिंह द्वारा किए गए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि इन्होंने यहां जैसा किया आशा है कि इससे अच्छा अगले पदस्थापित प्रखंड में करेंगे। उन्होंने श्री सिंह के मधुर स्वभाव, सरलता और कर्मठता की चर्चा करते हुए कहा कि  कार्यालय कर्मियों से हमेशा इनका लगाव रहा। आज ये हमारे बीच से भले ही दूर जा रहे हों परन्तु इनके प्रति स्नेह हमेशा हमारे दिलों में रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान लोगों के प्रेम से ओत प्रोत हुए आरडीओ श्री सिंह भी काफी भावुक दिखे। उन्होंने अपने तीन वर्षीय छातापुर पदस्थापन को जीवन का अविस्मरणीय पल बताते हुए कहा कि यहाँ के लोगों से मिला अपार स्नेह वे कभी नहीं भूलेंगे। उनकी दोनों पुत्रियों का जन्म भी छातापुर पदस्थापन के दौरान हुआ है जो उनके लिए यादगार बना रहेगा।

मौके पर भाजपा वरीय नेता शालिग्राम पांडेय, फेकनारायन मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुशील कर्ण, भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव, जदयू अध्यक्ष अजय आनन्द, पूर्व प्रमुख धीरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र नारायण सरदार, रमेश मुखिया, संजीव भगत, महेन्द्र नारायण दास , धर्मदेव यादव, रामनारायण झा, रमेश सिंह, जाफर हुसैन, अखिलेश कुमार, क्रान्ति झा, इरशाद, चन्दन राम, संजय यादव, अरविंद यादव, उपेन्द्र सिंह, केशव कुमार गुड्डू, रूपेश राणा, मन्नु, संजय सौरव, समीम, संजय यादव, दिलीप, नौशाद, तमीज, नुरूल, रूपेश यादव, श्रवण, अश्वनी, अमीर, गणेश, तुफैल सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!