छात्र अंकित का संदेहास्पद मौत, हत्या की आशंका !

आशीष कुमार सिंह

छात्र अंकित का संदेहास्पद मौत, हत्या की आशंका !

 

बिहार/सुपौल: छातापुर थानाक्षेत्र के महम्मदगंज पंचायत की पूर्व मुखिया कुमारी कस्तुरी के 16 वर्षिय पुत्र अंकित कुमार की पुर्णिया में हत्या कर दी गई, घटना को अंजाम देने के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया गया, 11वीं का छात्र अंकित मधुबनी स्थित मिस्त्री टोला के एक लाॅज मे रहकर पढाई करता था, घटना सोमवार अपराह्न की बताई जा रही है जहां छात्र अंकित का शव उसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया, लाॅज मालकिन की सुचना पर टीओपी मधुबनी पुलिस घटना स्थल पर पहूंची, पुलिस के द्वारा रात करीब साढे 10 बजे मृतक छात्र के पिता संजीव कुमार भारती को मोबाइल पर इसकी सूचना दी गई, जानकारी के बाद श्री भारती अन्य लोगों के साथ मधुबनी स्थित लाॅज पहूंचे और घटना से अवगत हुए, जिसके बाद पुलिस ने फंदे से उतार चुके शव को कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं संदेह के आधार पर लाॅज के तीन छात्रों को हिरासत में लेकर पुछताछ मे जूटी हुई है, मंगलवार संध्याकाल मृतक छात्र का शव घर पहूंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

अंकित की मां कुमारी कस्तुरी के करूण चित्कार से माहौल गमगीन बना रहा, वहीं मौजूद सैकड़ो लोगों की ऑखे नम थी और सभी आक्रोशित थे, जानकारी के बाद त्रिवेणीगंज की विधायिका वीणा भारती, छातापुर विधायक प्रतिनिधि केशव कुमार गुड्डू, भाकपा नेता रघुनंदन पासवान, भाजपा नेता पवन कुमार हजारी, जिलापरिषद प्रतिनिधि भूषण कुमार पासवान, एचएम गुरूचरण पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी पहूंचे और घटना से अवगत हुए और दुख व्यक्त किया, पिडीत पिता श्री भारती ने लाॅज मालकिन सहित तीन छात्रों पर हत्या करने का आरोप लगाया है, वहीं पुरे घटनाक्रम में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।

कहा कि सोमवार दिन के 12 बजे घर के लोगों की अंकित से मोबाइल पर बात हुई, दिन के भोजन के बाद सुनियोजित तरीके से अंकित की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया गया, लाॅज मालकिन ने उन्हे फोन नहीं किया और पुलिस को सुचना दिया गया, टीओपी के इंचार्ज ने रात करीब 10 बजे उन्हे बताया कि आपके पुत्र ने आत्महत्या कर लिया है, जिसके बाद उन्होने अविलंब पहूंचने की बात कहते पुलिस को फिलहाल शव को फंदे से नीचे उतारने से मना कर दिया था, परंतु जब वेलोग वहां पहूंचे तो शव को नीचे उतार लिया गया था, लटके शव का विडीओ या फोटो भी नहीं बनाया गया, शव के गले में खुन लगा गहरा जख्म है और फंदे में कई गांठ लगे हुए हैं, बताया कि हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद कमरे की किवाड को अंदर से लगाकर चदरे के छत से होकर बाहर निकल गया।

श्री भारती ने बताया कि बिना किसी अंजाम तक पहूंचे पुलिस इस घटना को आत्महत्या का मामला कैसे बता सकती है, भारी दबाव के बाद पुलिस ने कुंदन नामक छात्र सहित तीन छात्रों को हिरासत में लिया है, अंकित का मोबाइल भी कुंदन के पास से बरामद किया गया है, पिडीत पिता ने दावे के साथ बताया कि अंकित की हत्या की गई है, उसके हत्यारे को हरहाल में सजा दिलाउंगा, इस मामले मे पुलिस का रवैया सही नहीं रहा तो उसके खिलाफ न्यायालय के शरण में जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!