चिंगारी से लगी आग, पांच घर समेत लाखों की क्षति !
सुपौल/भीमपुर:-सुमित जयसवाल
चिंगारी से लगी आग, पांच घर समेत लाखों की क्षति !
बिहार/सुपौल: भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत वार्ड नंबर 11 में घूरे से निकली चिंगारी से अचानक आग लगने से तीन परिवार के पांच घर समेत लाखों की संपति जलकर राख हो गई। इसके अलावे बीच बचाव में दो महिला भी आग के लपटों में आकर झुलस गई। हालांकि उसके बाद घटनास्थल पर जुटे लोगों ने दोनों महिला को तत्काल हॉस्पिटल भेज दिया। जहां उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है। वहीं मौके पर जुटे लोगों ने अगलगी की सूचना स्थानीय थाना को दिया। जिसके बाद करीब एक घंटे देर से दमकल गाड़ी पहुंची। लेकिन तब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी अनुसार बुधवार की रात घूरे से निकली चिंगारी से अचानक आग लग गई। जिसके कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने आग की लपटें देखकर गृहस्वामी समेत लोगों को जानकारी दिया। जिसके बाद शोर सुन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटकर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयाश किया। लेकिन आग की लपटें तेज होता देख उसके आसपास भी जाना मुश्किल हो रहा था। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। लेकिन स्थानीय थाना ने मात्र तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे का समय लगा दिया। जिसके बाद ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक लाल बहादुर मुखिया के एक घर, बिनोद मुखिया के एक घर और झड़ी लाल मुखिया के दो घर समेत लाखों की क्षति हो गई।