चुलाई शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार !
मुजफ्फरपुर: रूपेश कुमार
चुलाई शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार !
बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर: जिले में शराब और शराब कारोबारी पर अंकुश लगाने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार अभियान चला रखा है और काफी हद तक कारोबारियों पर नकेल कसने में सफलता भी प्राप्त किया है।
इसी कड़ी में मुसहरी थाना प्रभारी शशिभूषण प्रसाद सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के गंगापुर में कुछ लोग चुलाई शराब का अवैध व्यापार करते हैं सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए मुसहरी थाना प्रभारी साथ में सशस्त्र बल उक्त स्थान पर जाकर छापेमारी की जहां से चुलाई शराब के साथ टीम ने दो कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुसहरी थाना अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गंगापुर में छापेमारी कर 7.5 लीटर चुलाई शराब के साथ दो कारोबारी को भी धर दबोचा गया है। गिरफ्तार कारोबारी का नाम मुकेश राम और सुरेश माझी है पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।