सीओ को दी गई भावभीनी विदाई !
सुपौल/प्रतापगंज: दीपक कुमार
सीओ को दी गई भावभीनी विदाई !
बिहार/सुपौल: प्रतापगंज के निवर्तमान सीओ अब्बू नसर को प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन सभागार में भावभीनी विदाई दी गई।
मंच संचालन कर रहे बीडीओ राजाराम पासवान सहित उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सीओ अब्बू नसर प्रतापगंज में अपना अलग ही छाप छोड़ कर जा रहे हैं। उनके कार्यों को सदैव याद किया जाएगा।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने निवर्तमान सीओ को बुके देकर एवं माला पहना कर विदाई दी। अंचल कर्मियों ने सीओ को कई सामान उपहार स्वरूप प्रदान किए।
इस दौरान उपप्रमुख संतोष भिंडवार, पूर्व विधायक लखन ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।