कॉन्क्लेव सह पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन !

सुपौल: सुनील कुमार

कॉन्क्लेव सह पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन !

बिहार/सुपौल: जवाहर प्रेमलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय बसहा सुपौल में स्कूल कॉन्क्लेव सह पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान में अध्ययनरत एवम पूर्ववर्ती छात्र/छत्राओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्घाटन सुपौल जिला के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार के साथ सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल,श्री संजय कुमार झा जिला संगठन आयुक्त सुपौल तथा स्कूल के पूर्ववर्ती शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया तथा उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। आईपीएस विकाश वैभव, विशेष सचिव, गृह मंत्रालय बिहार सरकार के द्वारा भी छात्र/छात्राओं को मोटिवेट किया गया एवम उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया।
इसके साथ दिल्ली एम्स के डॉक्टर अनिल कुमार, फैशन डिज़ाइनर सतीश चंद्रा, कॉमेडियन, एथलीट, साइंटिस्ट, स्काउटिंग गाइडिंग, कॅरिअर कॉन्सेलर जैसे कई मशहूर हस्तियों ने छात्र/छात्रओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के टिप्स एवम मार्गदर्शन दिए साथ ही गायिका श्रुति मौसम ने अपने गीतों से कार्यक्रम में समा बांध दिया।

कार्यक्रम में सभी आगत अतिथियों का स्वागत श्री संजय कुमार झा जिला संगठन आयुक्त स्काउट, के नेतृत्व में भारत स्काउट और गाइड सुपौल के जिला मुख्यालय दल के स्काउट और गाइड ने बैंड के धुन पर सैल्यूट के साथ किया ।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों के साथ विद्यालय के सभी पूर्ववर्ती शिक्षकों ,पूर्ववर्ती छात्र/छात्राओं एवम प्रधानध्यापक तथा सभी शिक्षक एवम शिक्षकेत्तर कर्मियों को अंगवस्त्र एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस भव्य आयोजन में स्थानीय विधायक श्री रामविलास कामैत एवम सांसद श्री दिलेश्वर कामैत की गरिमामयी उपस्थिति रही।

साथ साथ बसहा, थुमहा एवम दीना पट्टी के मुखिया एवम ग्रामीणों के सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम पूरी तरह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ तथा शाम 6 बजे समाप्त हुआ।जिसके आयोजक पूर्वर्ती छात्र थे। निश्चिय ही ऐसे कार्यक्रम छात्र/छत्राओं को प्रेरित कर उनके लिए सफलता का द्वार खोलने में सहायक सिद्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!