कोरोना जागरूकता रथों को आरडीओ एवं अंचलाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किए रवाना !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह

कोरोना जागरूकता रथों को आरडीओ एवं अंचलाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किए रवाना !

बिहार/सुपौल: घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ सुपौल के तत्वाधान में मिशन स्वच्छताग्रह अभियान के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यूनिसेफ के सहयोग से संचालित इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं समन्वयन में सभी सार्वजनिक ,सामुदायिक व धार्मिक स्थलों समेत हाट -बाजार , टैक्सी स्टैंड इत्यादि भीड़ -भाड़ वाले जगहों पर जाकर इस मिशन से जुड़े लोग आम लोगों को कोरोना से बचाव हेतु सामाजिक दूरी अपनाने,हाथों की सफाई करने,मास्क पहनने एवं जल्द से जल्द टीका लगवाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

शनिवार सुबह आरडीओ अजीत कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने छातापुर प्रखंड में इस अभियान की शुरुआत करते हुए अलग- अलग पंचायतों के लिए कई जागरूकता रथों को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर आरडीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण अभी थमा नही है। हमारी जरा सी लापरवाही हजारों जिंदगी तबाह कर सकती है। बेहतर होगा कि हम स्वयं भी सुरक्षित रहें और समाज को भी सुरक्षित रहने दें। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी अपनाने के साथ-साथ मास्क का प्रयोग करने और हर हालत में कोरोना का टीका लगवाने की अपील की।

वहीं अंचलाधिकारी श्री सिंह ने इस अवसर पर आम लोगों समेत समाज के बुद्धिजीवी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत कोविड का टीका जरूर से जरूर लगवाएं साथ ही बाहर निकलते वक़्त हमेशा मास्क का प्रयोग करें। बताया कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है और इसे लगाने के उपरांत कोरोना का खतरा काफी कम हो जाता है।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद,सुभाष कुमार (बीएम यूनिसेफ),प्रशांत कुमार(जिला समन्वयक),उपेंद्र कुमार मल्लिक(प्रखंड समन्वयक),श्रवण कुमार,तरन्नुम आरा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!