कोरोना टीकाकरण शिविर का किया आयोजन !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
कोरोना टीकाकरण शिविर का किया आयोजन !
बिहार/सुपौल: करजाईन पंचायत के वार्ड नंबर- 15 स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेहता के क्लिनिक पर कोविड-19 वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। राघोपुर पीएचसी के द्वारा आयोजित इस शिविर में एएनएम कुमारी वीना एवं कुमारी संगीता के द्वारा 230 महिला एवं पुरुषों को वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया।
इस मौके पर डॉ. राजेन्द्र मेहता ने पंचायतवासियों से अपील की कि 18 वर्ष से ऊपर के लोग जो अभी तक वैक्सीन नहीं लिए हैं, वो अविलम्ब वैक्सीन लें। ताकि कोरोना से निपटने में मदद मिल सके।
शिविर के संचालन में कार्यपालक सहायक सोनी कुमारी, डॉ. सीएन मंडल, अमरेश कुमार और विनोद का सहयोग रहा।