कोर्ट परिसर में चली गोली, एक की मौत !
सहरसा: पंकज राज की रिपोर्ट
कोर्ट परिसर में चली गोली, एक की मौत !
बिहार/सहरसा: जिले के कोर्ट परिसर में गोली चलने से एक कैदी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, तकरीबन 5 राउंड गोली फायर की गई, जिसके बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। जानकारी के मुताबिक,प्रभाकर कुमार पिता कमान सिंह मेहता , उम्र लगभग 20 वर्ष , हत्या और आर्म्स एक्ट में सहरसा मण्डल कारा में बंद था। जिसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहां जिला व्यवहार न्यायालय ( सिविल कोर्ट) में दिनदहाड़े गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी गई। हत्या की इस घटना को हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले कोर्ट कैंपस के बरामदे में दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। जो सुशासन के दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।चश्मदीद सिपाही के मुताबिक तीन-चार की संख्या में रहे अपराधियों ने कोर्ट कैंपस से हाजत में जा रहे कैदी पर अचानक से सीढी के पास अंधाधुंध फायरिंग की और कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलियां लगने से कैदी कोर्ट में ही गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हत्या की इस घटना के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी लिपि सिंह भी घटना की जांच के लिये पहुंची।