सीएसपी दिवस पर ग्राहकों को वितरित की कलम व टॉफी !

gaurish mishra

करजाइन: गौरीश मिश्रा

सीएसपी दिवस पर ग्राहकों को वितरित की कलम व टॉफी !

बिहार/सुपौल : ग्राहक सेवा केंद्र दिवस के मौके पर करजाईन तथा आसपास के क्षेत्रों में स्थित सीएसपी सेंटरों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

करजाईन एसबीआई के सामने स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में संचालक सुजीत कुमार उर्फ छोटू द्वारा ग्राहकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राहक सेवा केंद्र को आकर्षित ढंग से सजाया गया। साथ ही केंद्र पर आने वाले ग्राहकों को कलम एवं टॉफी भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही संचालक सुजीत कुमार उर्फ छोटू ने ग्राहकों को सीएसपी सेंटर में मिलने वाली सुविधाएं एवं बैंक की नई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

सुजीत कुमार ने बताया कि सीएसपी दिवस के मौके पर ग्राहकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस अवसर जनार्दन मेहता, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार, मु. सद्दाम सहित ग्राहक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!