डीएइएसआई द्वारा उर्वरक विक्रेताओं का वार्षिक परीक्षा संपन्न हुआ !

सुपौल/राघोपुर: विकास आनंद

डीएइएसआई द्वारा उर्वरक विक्रेताओं का वार्षिक परीक्षा संपन्न हुआ !

sai hospital

बिहार/सुपौल: कृषि विभाग के ‘आत्मा’ कार्यक्रम के तहत डिप्लोमा कोर्स का 6 फरवरी को वार्षिक परीक्षा संपन्न हुआ। प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम हैदराबाद की एक संस्था जिसका नाम मैनेज है उन्होंने इसे पूरा किया।

जिले में 488 लाइसेंसी उर्वरक विक्रेता है, जिनमें 40 डीलरों ने 48 सप्ताह का क्लास पूरा किया और 39 डीलरों ने वार्षिक परीक्षा में भाग लिया। जिस दौरान संस्था ने सभी प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता को क्षेत्र भ्रमण के लिए अगवानपुर कॉलेज, पूसा कृषि विश्वविद्यालय, सबौर कृषि विश्वविद्यालय और केवीके राघोपुर के क्षेत्रों का भ्रमण कर कृषि संबंधित जानकारी दिए।

जिसमें जिले के प्रमुख कृषि विक्रेता केशव शरण, विकास आनंद, जीवनदीप गुप्ता, उमेश मेहता, रणधीर महतो, रंजीत यादव, सुमित अग्रवाल, अनिल जैन, रणधीर सिंह, परमानंद साह सहित 39 विक्रेताओं ने सफल होने की बात कही।

परीक्षा संपन्न उपरांत जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार, आत्मा सुपौल से हर्ष कुमार और देशी डिप्लोमा कोर्स के फेसिलेटर रामनाथ साह ने उपस्थित सभी परीक्षार्थियों को शुभकानाएं दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!