धान अधिप्राप्ति का हुआ शुभारंभ, समर्थन मूल्य रु.1968, जानिए…

abhishek kumar shingh

सुपौल/राघोपुर: सुरेश कुमार सिंह

धान अधिप्राप्ति का हुआ शुभारंभ, समर्थन मूल्य रु.1968, जानिए…

बिहार/सुपौल: राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार से विभिन्न पंचयात के पैक्सों के माध्यम से किसानों के धान अधिप्राप्ति का कार्य का शुभारंभ हो गया है। इसका विधिवत उद्घाटन बुधवार को रामबिशनपुर पंचायत स्थित पैक्स गुदाम पर जिला सहकारिता पदाधिकारी अरबिंद कुमार पासवान, बीसीओ राघोपुर सूरज कुमार ठाकुर एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरि प्रसाद दास आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर एवं फीता काटकर किया गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

जानकारी देते व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री दास ने बताया कि सरकार के द्वारा शिर्फ राघोपुर प्रखंड में 14 हजार मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें रामबिशनपुर पैक्स को 11 सौ मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य है।

बताया कि आज से प्रखंड क्षेत्र के किसान अपने पंचायत के पैक्स सहित व्यापार मंडल के माध्यम से अपना अपना तैयार धान का बिक्री कर सकता है। बताया कि इस बार सरकार के द्वारा ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 1968 और ग्रेड बी किस्म के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 रुपये तय किया गया है। वही प्रबंधक रंजित कुमार दास ने बताया कि क्रय केंद्र पर कम से कम एक क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की जाती है। एवं ऑनलाइन के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर स-समय भुगतान भी किया जाता है।

बताया कि पैक्स एवं व्यापार मंडल में धान बेचने हेतु किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। जिस किसान का रजिस्ट्रेशन होना बांकी है वैसे तो समय खत्म हो गया है लेकिन सरकार का वेबसाइट अभी खुला हुआ है। बाजार के किसी भी सीएससी सेंटर एवं पैक्स के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा कर लाभ ले सकता है।


वहीं इस दौरान ओमप्रकाश यादव, पवन यादव, बीरेंद्र यादव, राजाराम यादव, मो बुधन, जागेश्वर मंडल, दीना दास, नेवालाल दास, रमेश दास, उदीचन दास, असफाक आलम, दशरथ कुमार, संगीत कुमार, घनश्याम दास, मनरूप यादव, जगरनाथ यादव, बैजनाथ यादव, आकाश मेहता, प्रदीप कुमार चौधरी, दिनेश साह, महेश्वरी यादव, हरिहर साह सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!