धान / सी०एम०आर० अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षात्मक बैठक !

डेस्क

धान / सी०एम०आर० अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षात्मक बैठक !

बिहार/सुपौल: सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 के अंतर्गत धान / सी०एम०आर० अधिप्राप्ति कार्यों की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। इस वर्ष सुपौल जिले को धान अधिप्राप्ति हेतु कुल 144576.00 एम०टी० का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसका शतप्रतिशत उसना चावल तैयार कराया जाना है। दिनांक- 23.01.2023 तक पैक्सों/व्यापारमंडलों के माध्यम से कुल- [87178.077 MT धान का खरीद किया जा चुका है जो कुल लक्ष्य का 61% है। अधिप्राप्ति किये गये धान के विरुद्ध कुल- 10854.45 MT, FRK सी०एम०आर० राज्य खाद्य निगम के संग्रहण केन्द्रों में आपूर्ति कराया जा चुका है। इस वर्ष सुपौल जिलान्तर्गत धान मिलिंग कार्य हेतु राज्य खाद्य निगम द्वारा केवल उसना राईस मिलों का निबंधन किया गया है। जिला में कुल 06 उसना राईस मिल यथा माँ भगवती फूडस, विशनपुर दौलत राघोपुर, शशि एण्ड जस्सी राईस मिल, बसंतपुर, साक्ष्यी प्रिया एग्रो इंडस्टीज राईस मिल राघोपुर, रितु रौशन राईस मिल, छातापुर जय माँ भवानी राईस मिल, कर्णपुर, कोशी उदय फूड एण्ड प्रोडक्टस, बसहा का चयन पैक्सों/व्यापारमंडलों के माध्यम से अधिप्राप्ति किये गये धान का शतप्रतिशत मिलिंग एवं फोर्टिफिकेशन कार्य हेतु चयन किया गया है।

चयनित राईस मिलरों द्वारा अबतक कुल 372 लॉट हस्तगत सी०एम०आर० की
विवरणी निम्न प्रकार है:-
1. माँ भगवती फूडस
2. शशि एण्ड जस्सी राईस मिल
77 लॉट
38 लॉट
3. सक्ष्यी प्रिया एग्रो इंडस्टीज –
64 लॉट

4. रितु रौशन राईस मिल 5. जय माँ भवानी राईस मिल 24 लॉट 92 लॉट
6. कोशी उदय एण्ड प्रोडक्टस 77 लॉट समीक्षोपरान्त सुपौल जिलान्तर्गत पंजीकृत सभी उसना राईस मिलरों को संबंधित पैक्सों का FRK सी०एम०आर० राज्य खाद्य निगम को हस्तगत कराने में तेजी लाने का निदेश दिया गया। साथ ही जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, सुपौल को पैक्स / व्यापारमंडलों से प्राप्त सी०एम०आर० विपत्र का नियमानुसार ससमय भुगतान करने हेतु निदेशित किया गया है जिससे की पैक्सों / व्यापारमंडलों द्वारा शतप्रतिशत धान अधिप्राप्ति करने हेतु राशि की कमी नहीं हो। जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुपौल को धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि 15.02.2023 तक लक्ष्य का शतप्रतिशत अधिप्राप्ति कर लेने का निदेश दिया गया। बैठक में श्री रवि शंकर कुमार, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, श्री अनिल कुमार गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुपौल एवं निबंधित सभी उसना राईस मिल के प्रतिनिधि क्रमशः सौरभ कुमार, चंदन कुमार, आकाश कुमार, अरुण कुमार मेहता, विनोद कुमार एवं संजीत कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!