धान के समतुल्य एफ आर के युक्त उसना चावल आपूर्ति का जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन !

डेस्क

धान के समतुल्य एफ आर के युक्त उसना चावल आपूर्ति का जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन !

बिहार/सुपौल: सी०एम०आर० संग्रहण केन्द्र, वीरपुर गोदाम नम्बर- 02, पर खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 अन्तर्गत चयनित समितियों द्वारा क्रय धान के समतुल्य एफ0आर0के0 युक्त उसना चावल आपूर्ति का सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा उद्घाटन किया गया।

इस दौरान दो समितियों यथा विशनपुर दौलत, प्रखंड-राघोपुर एवं लौकहा पैक्स, प्रखंड-सरायगढ़-भपटियाही द्वारा कुल 580 क्वीं० एफ०आर०के० युक्त सी०एम०आर० आपूर्ति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा सी०एम०आर० की नमी एवं गुणवत्ता का अवलोकन किया गया तथा उपस्थित सहायक गोदाम प्रबंधक को समितियों द्वारा आपूर्ति किये जाने वाले सी०एम०आर० की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का कड़ा निदेश दिया गया। उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुपौल द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष समितियों द्वारा शत-प्रतिशत एफ०आर०के० युक्त उसना चावल राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति करने का प्रावधान किया गया है। उद्घाटन के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुपौल, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, राघोपुर एवं बसंतपुर तथा अनिल कुमार खेड़वार, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, आकाश कुमार, मिथिलेश कुमार सहित कई पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!