धान खरीदारी के दौरान बाइक छीनी, अधिकारियों से लगाई गुहार !

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

धान खरीदारी के दौरान बाइक छीनी, अधिकारियों से लगाई गुहार !

बिहार/ सुपौल : करजाईन बाजार निवासी व्यापारी ने धान खरीदारी के दौरान बाइक छीनने की शिकायत अधिकारियों से की है। व्यापारी ईश्वर दास ने डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जाँचकर न्याय की मांग की है।

अधिकारियों को दिए आवेदन में ईश्वर दास ने बताया है कि 12 फरवरी 2020 में उन्होंने करजाईन मौजा के पुराना खाता 99 व खेसरा 914 तथा 915 से बने नया खेसरा 2253 व 2254 में संतोष दास से तीन धूर एवं उसके भाई उमेश दास से 10 धूर जमीन की खरीददारी की।

जिसका बिहार सरकार के सरिस्ता में जमाबंदी संख्या 33 एवं 34 कायम हुआ है।

व्यापारी: ईश्वर दास

 

लेकिन संतोष दास की पत्नी ज्योति देवी मेरे द्वारा खरीदी हुई जमीन से मुझे हटाने के लिए दबाव बना रही है। उनके नाम की जमाबंदी को भूमि सुधार उपसमाहर्ता बीरपुर के न्यायालय में चुनौती भी दी है।

इसी विवाद को लेकर गत 31 दिसंबर को वह धान खरीदकर टैक्टर पर लोड करवा रहा था। इसी क्रम में संतोष कुमार दास एवं उनकी पत्नी ज्योति देवी मारपीट कर उसकी होरो मोटरसाइकिल छीन ली।

जिसे करजाईन थाना द्वारा जब्त कर लिया गया है। ईश्वर दास ने बताया कि उन्होंने इस विवाद को लेकर पूर्व में भी 27 जुलाई 2020 को एवं 31 दिसम्बर 2020 को थाने में आवेदन दिया है।

पीड़ित ने अधिकारियों से मामले की जांचकर जमीन पर दखल एवं बाइक दिलाने की गुहार लगाई है।

­

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!