दिनदहाड़े 2 लाख की हुई चोरी !
सुपौल: सुनील कुमार
दिनदहाड़े 2 लाख की हुई चोरी !
बिहार/सुपौल: सुपौल शहर के गणपति मैरिज प्लेस के समीप एक कबाड़ीखाना दुकान से दो अज्ञात बाइक पर सवार बदमाशों ने दुकान में रखे ₹200000 (दो लाख)रुपए कैश लेकर फरार हो गया।
हालांकि मौके पर पहुंचे सदर थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जा रहा है कबाड़ी खाना के मालिक राम अधीन मंडल ने सेंट्रल बैंक से बुधवार को ₹200000 कैश निकाल कर रखा था। इसी दरमियान दिनदहाड़े दो लुटेरों ने उनके दुकान में घुसकर ₹200000 लूटकर फरार हो गए हैं। हालांकि मौके पर पहुंची सुपौल सदर थाने की पुलिस तहकीकात में जुटी है। वही सुपौल सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने इस लूट मामले की जांच के बाद खुलासा करने की बात कही है साथ ही जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है ।