दिव्यांग जनों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संगठन तत्पर: राजेश वर्मा
पटना: प्रिया सिंह
दिव्यांग जनों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संगठन तत्पर: राजेश वर्मा
बिहार/पटना: दिव्यांगजन को हर सुविधा के लिए दरबार लगाकर बारी-बारी दिव्यांगों की समस्या जानने और हर सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग एवं महिला सुरक्षा सेना ने लिया है। यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वर्मा ने दी।
दिव्यांगों के हितों की रक्षा एवं अधिकार दिलाने के लिए संगठन केंद्र एवं राज्य सरकार को शीघ्र ही पत्र भेजेगी। यह बताते हुए राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग एवं महिला सुरक्षा सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनमोल कुमार ने कहा कि दिव्यांगों का पेंशन बढ़ोतरी और सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण कराकर उन्हें आवश्यकतानुसार उपकरण उपलब्ध कराने की मांग करेगी l दिव्यांगों पर अपना छाप छोड़ने पर अपने तन मन धन लगाकर लगातार दिव्यांग जनों की समस्या को सुनने के लिए हर संभव प्रयास की जाएगी l
दिव्यांगों के लिए जमीनी स्तर पर जनता दरबार जगह-जगह पर लगवा कर उनके अधिकार दिलाने को लेकर पहल करने का काफी प्रयास किया जाएगा l उन्होंने राष्ट्र स्तर पर संगठन की सदस्यता व्यापक तौर पर चलाने का निर्णय लिया है l