डीजे बजाकर नाच गान का आयोजन आयोजक को पड़ा महंगा, मामला दर्ज !
डेस्क
डीजे बजाकर नाच गान का आयोजन आयोजक को पड़ा महंगा, मामला दर्ज !
बिहार/सुपौल: छातापुर थानाक्षेत्र के माधोपुर वार्ड संख्या दो में लाॅकडाउन के दौरान साउंड बजाकर अश्लील नाच गान का आयोजन करना आयोजक को महंगा पड़ गया, मामले में चौकीदार के बयान पर आयोजन कर्ता अजय यादव एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध थाना कांड संख्या 184/21 दर्ज किया गया है।
दर्ज प्राथमीकि में अभियुक्त को लाॅकडाउन उल्लंघन एवं आपदा महामारी एक्ट 2005 के तहत आरोपित किया गया है, प्राथमीकि में स्थानीय चौकीदार बीजल पासवान ने बताया है कि देर रात उन्हें सूचना मिली की वार्ड संख्या दो निवासी अजय यादव अपने घर साउंड बजाकर अश्लील नाच गान का आयोजन कर रहा है, सूचना के सत्यापन में मामला सही पाया गया।
इस आयोजन से संबंधित वीडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है, लाॅकडाउन के दौरान इस प्रकार का आयोजन संज्ञेय अपराध है, साथ ही लोगों के बीच महामारी को बढावा देने जैसा कृत्य है।
थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने पूछने पर बताया कि मामले में प्राथमीकि दर्ज करने के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिया गया है।