एक देश दो निशान, दो प्रधान, दो संविधान नहीं चलेगी, पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ मुखर्जी !

सुपौल/किशनपुर: अजय कुमार

एक देश दो निशान, दो प्रधान, दो संविधान नहीं चलेगी, पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ मुखर्जी !

बिहार/सुपौल: आज किशनपुर प्रखंड के करैहिया पंचायत के अभुआर गांव अत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं बौराहा पंचायत में भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मंडल अध्यक्ष श्री महामाया चौधरी के नेतृत्व मे बलिदान दिवस के रुप में मनाया गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

जहाँ उनके जिवनी के बारे में चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओ ने उनके राष्ट्रवाद, जम्मू कश्मीर के प्रति उनका दृष्टिकोण आदि पर चर्चा परिचर्चा कर एवं उनके मुख्य नारा ” एक देश दो निशान, दो प्रधान, दो संविधान नही चलेगी” पर भी जानकारी आदान प्रदान किए । जहाँ हुए बुलिदान का वो कश्मीर हमारा है के नारों को बुलंद किए। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।

वहीं उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर मुखर्जी के सपनों को साकार किया, इसके लिए मोदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद।

मौके पर मंडल अध्यक्ष महामाया चौधरी, रामदेव पंडित, उपाध्यक्ष अरुण कुमार जयसवाल, महामंत्री अमोद झा, मिथिलेश झा, मैथिल अनुज झा, सुनील कुमार, सागर झा, अरुण झा, संबोध झा, सतंजीव झा, सुरेश राम, रमेश राम, शंकर साह, शैलेन्द्र झा जैसे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!