एक घर सहित कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग !

भीमपुर: सुमित जयसवाल

एक घर सहित कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग !

बिहार/सुपौल: भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत वार्ड नंबर 10 राम टोला हरिजन कॉलोनी में मंगलवार की सुबह आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया । जानकारी अनुसार अगलगी की इस घटना में गृह स्वामी विनोद राम का घर सहित मनिहारा का दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

पीड़ित महिला के अनुसार उसका पति कमाने के लिए बाहर रहता है। वो घर का ही काम कर रही थी तभी किसी बच्चे ने शोर मचाया, आकर देखा तो घर में आग लगी थी तब तक आस पास के ग्रामीण भी पहुंचे और सभी ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। लगता है बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी थी। मगर इस आगलगी में घर में रखे समान जैसे कपड़ा,अनाज, दुकान में रखे श्रृंगार( कॉस्मेटिक) का पूरा समान जल कर राख हो गया, जिससे हज़ारों का क्षति हुआ है।उधर घटना की सूचना भीमपुर थाना को भी दी गई लेकिन जब तक दमकल पहुंची उससे पहले ही ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबु पा लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!